Connect with us

चन्दौली

समीक्षा बैठक में 34 रोजगार सेवक गैरहाजिर, 25 का कटा वेतन

Published

on

नौ से मांगा गया स्पष्टीकरण, अनुपस्थित कर्मचारियों पर होगी सख्त कार्रवाई

सकलडीहा (चंदौली)। विकास खंड सभागार में बुधवार को खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) योजनांतर्गत विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में 34 रोजगार सेवकों के अनुपस्थित रहने पर बीडीओ ने नाराजगी जताते हुए 25 का वेतन रोक दिया, जबकि 9 से स्पष्टीकरण मांगा गया है। बीडीओ की इस कड़ी कार्रवाई से विभागीय कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।

बैठक में मनरेगा से जुड़े कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। बीडीओ विजय कुमार सिंह ने कहा कि शासन मनरेगा योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर गंभीर है। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों और मजदूरों को उनके गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराना है, लेकिन इसके बावजूद विभागीय कर्मचारी लापरवाही बरत रहे हैं।

Advertisement

बीडीओ ने बताया कि बैठक में कुल 34 रोजगार सेवक अनुपस्थित रहे। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए 25 कर्मचारियों का वेतन रोक दिया गया है और 9 से कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो आगे भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।

बीडीओ ने बताया कि मनरेगा योजनाओं में निर्धारित मानकों की पूर्ति नहीं हो रही है। जॉब कार्ड सत्यापन भी अधूरा है, जिससे कार्यों की पारदर्शिता प्रभावित हो रही है। इसके अलावा कई कार्य अपूर्ण स्थिति में हैं, जिससे ग्रामीणों को समय पर रोजगार नहीं मिल पा रहा है।

खंड विकास अधिकारी विजय कुमार सिंह ने कहा कि मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में भी बैठक से गैरहाजिर रहने या कार्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ वेतन कटौती के साथ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

समीक्षा बैठक में एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय, सचिव राम सिंह, पवन दुबे, संदीप गौतम, संजय यादव, प्रिया मौर्या, शशिकांत भारती, अरविंद गौतम, राजेश्वर पाल सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa