Connect with us

गाजीपुर

समाजसेवी और पशु चिकित्सक के सहयोग से घायल बछड़े का हुआ उपचार

Published

on

लावारिस घायल पशुओं के लिए मददगार साबित हो रहें डॉ हरिलाल यादव

गाजीपुर (जयदेश)। मनिहारी विकास खण्ड अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में इन दिनों लावारिस पशुओं का जमावड़ा लगा हुआ है। सड़कों और गलियों में घूम रहे ये पशु न केवल राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं, बल्कि कई बार दुर्घटनाओं का कारण भी बन जाते हैं। इसी क्रम में बरईपारा नहर पुल के पास पिछले दो-तीन दिनों से एक घायल बछड़ा सड़क किनारे पड़ा हुआ था, जिससे आने-जाने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

इसकी सूचना मिलते ही बल्लीपुर ग्राम सभा से युवा प्रधान प्रत्याशी उमेश यादव, राष्ट्रीय बजरंग दल मनिहारी ब्लॉक मंत्री सत्यम दुबे और पत्रकार अंकित दुबे, शैलेन्द्र यादव, सुगम, आदित्य मौके पर पहुंचे और घायल बछड़े को सड़क से हटवाकर सुरक्षित स्थान पर रखवाया। उनकी इस पहल की स्थानीय लोगों ने सराहना की। रास्ते से गुजर रहे मनिहारी ब्लॉक के पशु चिकित्सक डॉ. हरिलाल यादव भी मौके पर रुके और घायल बछड़े का उपचार किए।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में किसी भी घायल या निराश्रित पशु को वे हर संभव उपचार देने का प्रयास करते हैं ताकि कोई भी मूक जीव असहाय अवस्था में दम न तोड़ पाए। डॉ. हरिलाल यादव क्षेत्र में निरंतर भ्रमण कर घायल और लावारिस पशुओं की देखभाल करते रहते हैं। उनकी यह संवेदनशीलता और सेवा की भावना उन्हें ग्रामीणों के बीच काफी लोकप्रिय बना रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ग्राम पंचायतों में लावारिस पशुओं की समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, जिस पर प्रशासन और ग्राम प्रधानों को मिलकर ठोस कदम उठाने की जरूरत है, ताकि सड़कों पर दुर्घटनाओं और पशुओं की पीड़ा दोनों से राहत मिल सके।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page