गाजीपुर
समाजवादी पार्टी ने बैरमपुर में लगाया पीडीए जन चौपाल, सुनीं जनता की समस्याएं

शादियाबाद (गाजीपुर)। समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रविवार को बैरमपुर गांव में सनोज राम के निवास पर पीडीए जन चौपाल का आयोजन किया। चौपाल के माध्यम से जहां एक ओर पार्टी ने आगामी चुनावों की रणनीति साझा की, वहीं दूसरी ओर क्षेत्रीय जनसमस्याओं को भी गंभीरता से सुना गया।
नेताओं ने कहा कि जनता की समस्याओं को संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में लाकर जल्द से जल्द समाधान का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि देते हुए “संविधान बचाओ” का नारा बुलंद किया गया और समाजवादी संगठन को और अधिक मजबूत करने का संकल्प लिया गया।
चौपाल में समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे। प्रमुख उपस्थित लोगों में ओमप्रकाश यादव, मार्कण्डेय यादव (राष्ट्रीय सचिव, शिक्षक सभा), कमलेश यादव उर्फ भानु (अध्यक्ष, शिक्षक सभा गाजीपुर), संतोष यादव (अध्यक्ष, शिक्षक सभा जखनिया), राजाराम यादव (जोन प्रभारी), पूर्व प्रमुख गरीब राम, मधुसूदन पांडे, लालजी राम, रामप्रवेश गोड़, वंशराज यादव, अखिलेश यादव (सेक्टर प्रभारी), सुदामा राम, शिवकुमार यादव, अनुराग यादव एवं जिला पंचायत प्रत्याशी अमित कुमार यादव शामिल रहे।
चौपाल के माध्यम से समाजवादी पार्टी ने क्षेत्र की जनता को यह संदेश दिया कि पार्टी उनके साथ खड़ी है और उनके अधिकारों के लिए लगातार संघर्ष करती रहेगी।