वाराणसी
समस्याओं को लेकर सपा पार्षद दल ने नगर आयुक्त से की मुलाकात
दूषित जल आपूर्ति और खराब स्ट्रीट लाइटों पर एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने जताई गंभीर चिंता
वाराणसी। समाजवादी पार्टी के स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा के नेतृत्व में सपा पार्षद दल ने नगर आयुक्त से मुलाकात कर नगर की प्रमुख जनसमस्याओं को गंभीरता से उठाया। प्रतिनिधिमंडल ने नगर के विभिन्न इलाकों में नागरिकों को हो रही परेशानियों से नगर प्रशासन को अवगत कराया और उनके समाधान की मांग की।
इस अवसर पर एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने नगर के अधिकांश वार्डों में दूषित जल आपूर्ति पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस स्थिति का आम जनमानस के स्वास्थ्य पर गंभीर और प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने ईईएसएल पथ प्रकाश व्यवस्था पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि गलियों में लगी अधिकांश एलईडी लाइटें या तो पीली हो चुकी हैं, निष्प्रयोज्य हैं अथवा बंद पड़ी हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका के साथ-साथ असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। उन्होंने तत्काल खराब लाइटों को बदलकर समुचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने की मांग की।

लोहता क्षेत्र में लंबे समय से व्याप्त सीवर जाम और जलभराव की गंभीर समस्या को लेकर नेता प्रतिपक्ष हारुन अंसारी ने नगर आयुक्त को विस्तार से स्थिति से अवगत कराया। इसी क्रम में पार्षद प्रतिनिधि समीम नोमानी ने संबंधित समस्या को लेकर एक लिखित पत्र सौंपते हुए शीघ्र समाधान की मांग की।
नगर निगम सदन के उप नेता गोविंद पटेल तथा पार्षद संदीप यादव ने अवर अभियंताओं के बार-बार हो रहे स्थानांतरण पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि जब तक कोई अभियंता क्षेत्र की समस्याओं को भली-भांति समझ पाता है, उससे पहले ही उसका स्थानांतरण कर दिया जाता है, जिससे विकास कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
वहीं पार्षद अविनाश यादव ‘विक्की’ ने खराब गुणवत्ता के कारण क्षतिग्रस्त हुए पत्थरों के पुनर्निर्माण को लेकर एक शिकायती पत्र नगर आयुक्त को सौंपा और इस पर आवश्यक कार्रवाई की मांग की।
सपा पार्षद दल ने नगर आयुक्त से सभी समस्याओं के तत्काल, स्थायी और गुणवत्तापूर्ण समाधान की मांग की। इस दौरान मुख्य रूप से स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष हारुन अंसारी, गोविंद सिंह पटेल, अविनाश यादव विक्की, शमीम नोमानी, संदीप यादव, अनिल पटेल, हमजा अशरफ सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
