Connect with us

मऊ

सबसे बड़ा आतंकी गिरोह है पाक सेना – राजीव राय

Published

on

घोसी सांसद स्लोवेनिया दौरे पर, भारत की आतंकवाद नीति पर रखी मजबूती से बात

मऊ। घोसी लोकसभा से सांसद राजीव राय इन दिनों न सिर्फ अपने क्षेत्र में, बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चर्चाओं में बने हुए हैं। 25 मई 2025 को वे भारतीय संसद के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ स्लोवेनिया पहुंचे। स्लोवेनिया गणराज्य में भारत के राजदूत अमित नारंग ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया और भारत-स्लोवेनिया द्विपक्षीय संबंधों को लेकर विस्तार से जानकारी दी।

राजीव राय सहित प्रतिनिधिमंडल ने स्लोवेनियाई संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली की विदेश नीति समिति के अध्यक्ष प्रेड्रैग बाकोविच और भारत-स्लोवेनिया संसदीय मैत्री समूह के सदस्य मिरोस्लाव ग्रेगोरिक से मुलाकात की।

इस दौरान विभिन्न द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ।इसके अतिरिक्त राजीव राय ने स्लोवेनिया के प्रधानमंत्री कार्यालय में राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के समन्वयक वोज्को वोल्क और विदेश व यूरोपीय मामलों के मंत्रालय की महासचिव बारबरा ज़्वोकेल्ज से भी मुलाकात की।

इन बैठकों में उन्होंने भारत की विदेश नीति, वैश्विक शांति के प्रति प्रतिबद्धता और आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख पर चर्चा की।मीडिया से बातचीत में राजीव राय ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “पाकिस्तानी सेना सबसे बड़ा आतंकी गिरोह है और उसका सेना प्रमुख सबसे बड़ा आतंकवादी।

Advertisement

पाकिस्तान की सरकार पूरी तरह सेना के नियंत्रण में है। वहां के प्रधानमंत्री को सेना प्रमुख को फील्ड मार्शल का दर्जा देना पड़ा, ताकि सत्ता में बने रह सकें।”उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान की सेना और वहां की राजनीति आम जनता को लूट रही है। भीख और कर्ज के जरिए लोगों को आर्थिक रूप से कमजोर किया जा रहा है।

भारत की आतंकवाद के खिलाफ ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ नीति और ऑपरेशन सिंदूर जैसे निर्णायक कदमों की जानकारी भी स्लोवेनियाई प्रतिनिधियों को दी गई। लजुब्लजाना में आयोजित बैठकों का यह दौर ग्रीस यात्रा से पहले जारी रहेगा। स्लोवेनियाई पक्ष ने भारत के राष्ट्रीय एकता के संदेश और लोगों से सीधे जुड़ने के प्रयासों की सराहना की

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa