चन्दौली
सफाई व्यवस्था पर उठे सवाल, बरसात ने खोली नगर पंचायत की पोल

वार्ड 13 और 14 में नाले का पानी सड़कों पर, लोगों की बढ़ी मुसीबतें
चंदौली। शुक्रवार की अलसुबह से जनपद चंदौली में बारिश के कहर से आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। लगातार 24 घंटे की बरसात से पूरे नगर में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। नगर के विभिन्न वार्ड सहित नेगुरा व मझवार जाने वाले मार्ग पर भी घुटनेभर पानी लगा होने से लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं नगर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 13 और 14 में गंदे नाले का पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बह रहा है। इसके अलावा श्री राम जानकी शिवमठ मंदिर गली, मलियन गली, कोईरान गली, सदर तहसील, महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज, सर्विस रोड केनरा बैंक के पास, बीएसए कार्यालय सहित विभिन्न वार्डों में घुटनेभर पानी जमा है।
बताते चलें कि, शुक्रवार की सुबह से लेकर शनिवार की सुबह तक लगातार बारिश होने से पूरे नगर में जलनिकासी की व्यवस्था ठीक न होने के कारण नगर के कई वार्ड जलमग्न हो गए हैं। नगरवासियों का कहना था कि इस वर्ष नगर पंचायत स्थित गंदे नाले की सफ़ाई अच्छे ढंग से नहीं कराई गई थी। इसके कारण पानी निकासी की समस्या उत्पन्न हो गई है। वहीं लगातार हो रही बरसात के चलते पानी लोगों के घरों में इकट्ठा हो गया है। इससे आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है।