आजमगढ़
सफाईकर्मी की मनायी गयी 16वीं वर्षगांठ
आजमगढ़ (जयदेश)। जिले के महाराजगंज विकासखंड में स्वामी वर्षगांठ और शपथ ग्रहण समारोह बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी रामसुमिरन चौधरी ने किया। इसके बाद उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मी संघ के विकासखंड अध्यक्ष बिंद्रेश यादव और उनके सहयोगियों ने खंड विकास अधिकारी और अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें माल्यार्पण किया। कार्यक्रम का संचालन श्री दुर्गा जी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवपुर के प्रधानाचार्य रामचंद्र यादव ने किया।
संचालक ने अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को सफाई कर्मियों के प्रति सृजनात्मक दृष्टिकोण के लिए धन्यवाद दिया और सफाई कर्मियों के ग्रेड पे में वृद्धि व पदोन्नति की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मियों का शोषण किया जाता है, जहां ग्राम प्रधान उन्हें नौकर समझते हैं।
उन्होंने सफाई कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि सफाई कर्मी समाज के सम्मानित नागरिक हैं और उनका योगदान महत्वपूर्ण है।
खंड विकास अधिकारी ने सफाई कर्मियों को पंचायती राज विभाग की मजबूत कड़ी बताया और कहा कि उनके बिना स्वच्छता अभियान को सफल बनाना संभव नहीं है, जैसा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कल्पना की थी। इस दौरान संघ के निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई गई।
कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी मिथिलेश राय, पूर्व सहायक विकास अधिकारी प्रमोद राय, लेखाकार अखिलेश यादव, ग्राम विकास अधिकारी संतोष यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी बृजेश कुमार मौर्य, जिलाध्यक्ष सीपी यादव, गुलाब चौरसिया और अन्य पदाधिकारी एवं सफाई कर्मी उपस्थित रहे।