वाराणसी
सफाईकर्मियों की उपस्थिति में फर्जीवाड़ा, आठ सुपरवाइजरों का वेतन रोका

वाराणसी। नगर निगम में सफाईकर्मियों की उपस्थिति में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। नगर आयुक्त के निर्देश पर जांच के दौरान पाया गया कि आठ सफाई सुपरवाइजर अपने क्षेत्र के सफाईकर्मियों की उपस्थिति को लेकर अनियमितताएं कर रहे थे। इनमें कई सुपरवाइजरों द्वारा बिना जियोटैग के फोटो अपलोड किए गए, जिससे फर्जीवाड़े की पुष्टि हुई।
नगर आयुक्त ने कार्रवाई करते हुए संबंधित सुपरवाइजरों का वेतन रोकने का आदेश दिया है। साथ ही, सभी सफाईकर्मियों की उपस्थिति दिन में तीन बार दर्ज कराने के कड़े निर्देश दिए गए हैं।
जांच में पाया गया कि रामनगर के सुपरवाइजर संजय पाल, सुसुवाहीं के धीरेंद्र गिरी, भगवानपुर के राजकुमार, मड़ौली के राजकुमार कटेरिया, नदेसर के सुधीर, लहरतारा के राजबहादुर सिंह और दुर्गाकुंड के नरेश द्वारा अनियमितताएं की गई थीं। ये सभी सुपरवाइजर बिना जियोटैग के फोटो अपलोड कर उपस्थिति दर्ज करा रहे थे, जो फर्जी प्रतीत हुआ। नगर आयुक्त ने इस तरह की लापरवाही पर सख्त रुख अपनाते हुए चेतावनी दी है कि भविष्य में इस तरह की गतिविधियां सामने आने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।