गाजीपुर
सपा विधायक जै किशन साहू ने नंदगंज को नगर पंचायत बनाने की उठायी मांग
गाजीपुर। सपा विधायक जै किशन साहू ने विधानसभा में एक बार फिर नंदगंज को नगर पंचायत बनाने की मांग पुरजोर तरीके से उठाई। इसके साथ ही वर्षों से बंद पड़ी नंदगंज सिहोरी चीनी मिल को पुनः चालू कराने या इसे औद्योगिक क्षेत्र घोषित करने और नंदगंज में स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों के नाम पर स्मारक बनाने की भी मांग रखी।
गौरतलब है कि नंदगंज को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने की मांग वर्षों से चल रही है। इससे पहले गाजीपुर सदर की पूर्व विधायिका और राज्यसभा सदस्य संगीता बलवंत ने अपने कार्यकाल में इस दिशा में कुछ प्रयास किया था, लेकिन इसे अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका। अब सदर से भाजपा की संगीता बलवंत को हराकर विधायक बने सपा के जै किशन साहू इस मुद्दे को मजबूती से उठा रहे हैं। उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान नंदगंज को नगर पंचायत बनाने, नंदगंज बाजार में नालियां बनवाने और बंद पड़ी चीनी मिल को पुनः शुरू कराने या वहां कोई अन्य उद्योग स्थापित करने का वादा किया था।
विधानसभा में इस बार जै किशन साहू ने न केवल नंदगंज को नगर पंचायत बनाने की मांग दोहराई, बल्कि नंदगंज में एक शहीद स्मारक बनाने का भी प्रस्ताव रखा। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के नायकों बाबू भोला सिंह, पब्बर राम और रामधारी सिंह यादव का उल्लेख करते हुए कहा कि 18 अगस्त 1942 को नंदगंज रेलवे स्टेशन पर आजादी के रणबांकुरों ने अंग्रेज सैनिकों की खाद्य सामग्री ले जा रही मालगाड़ी को लूट लिया था। इसके बाद अंग्रेज सैनिकों ने सैकड़ों राउंड गोलियां चलाईं, जिसमें कई देशभक्त शहीद हुए और अनेक स्वतंत्रता सेनानी घायल हो गए।
विधायक ने कहा कि इन वीर शहीदों के सम्मान में नंदगंज में एक भव्य शहीद स्मारक बनवाया जाना चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़ियां उनके बलिदान से प्रेरणा ले सकें। जै किशन साहू द्वारा लगातार विधानसभा में नंदगंज की मांगों को उठाने पर क्षेत्र की जनता ने खुशी व्यक्त की और उनके प्रयासों की सराहना की।