बलिया
सपा महिला सभा का मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ मोर्चा

डिंपल यादव पर टिप्पणी को बताया नारी सम्मान पर हमला
मीरजापुर।समाजवादी पार्टी और महिला सभा ने सांसद डिंपल यादव पर की गई कथित अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
इसको लेकर कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय लोहिया ट्रस्ट से पैदल मार्च कर विरोध प्रदर्शन किया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के नाम संबोधित ज्ञापन क्षेत्राधिकारी नगर विवेक जावला को सौंपा।प्रदर्शन के दौरान समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि महिलाओं के सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कानून को सख्ती से कार्रवाई करनी चाहिए। महिला सभा की जिलाध्यक्ष परवीन बानो ने कहा कि मौलाना साजिद रशीदी का बयान सिर्फ एक महिला नहीं, बल्कि पूरे समाज की नारी शक्ति का अपमान है।
उन्होंने कहा कि डिंपल यादव करोड़ों महिलाओं की प्रेरणास्रोत हैं और उनके खिलाफ की गई टिप्पणी न केवल असंवेदनशील है बल्कि सामाजिक सौहार्द को भी नुकसान पहुंचाती है।
इस मौके पर कीर्ति कोल, शीला गोंड़, वंदना गुप्ता, मेवालाल प्रजापति, संतोष गोयल, कौशिक कनौजिया, धनंजय सिंह, अमरनाथ चक्रवाल, रामजी बिंद, राजकुमार यादव, चिंतामणि यादव, नंदू यादव समेत कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।