मिर्ज़ापुर
सपा ने SSP को सौंपा ज्ञापन, वकील के साथ मारपीट और अभद्रता का आरोप

मिर्जापुर। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जिला कार्यालय लोहिया ट्रस्ट से पैदल मार्च निकालते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपर पुलिस अधीक्षक सिटी नीतेश सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में चुनार कोतवाली प्रभारी पर एडवोकेट दिनेश गुप्ता के साथ मारपीट और अभद्रता का गंभीर आरोप लगाया गया है।
पार्टी की ओर से बताया गया कि कोतवाली प्रभारी की प्रताड़ना के कारण एडवोकेट दिनेश गुप्ता को ब्रेन हेमरेज हो गया है।फिलहाल वे वाराणसी के बीएचयू अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने बताया कि एडवोकेट दिनेश गुप्ता निवासी ऐवकपुर का पुश्तैनी मकान बटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। इसी बीच प्रदीप सिंह पटेल ने विवादित भूमि का चोरी-छिपे बैनामा करा लिया, लेकिन कब्जा विक्रेता द्वारा नहीं दिया गया।
बाद में उपजिलाधिकारी चुनार की मौजूदगी में कोतवाली प्रभारी ने जबरन उस मकान पर विपक्षी पक्ष को कब्जा दिला दिया।आरोप लगाया गया कि इसी विवाद के दौरान पुलिस ने एडवोकेट दिनेश गुप्ता को घर से उठाकर थाने ले जाकर बुरी तरह पीटा और जबरन कोरे कागजों पर हस्ताक्षर कराए। यह भी कहा गया कि पुलिस ने विपक्षी पक्ष को अनुचित रूप से संरक्षण दिया।एमएलसी ने मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
अपर पुलिस अधीक्षक सिटी ने सपा प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि जांच निष्पक्ष रूप से कराई जा रही है और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई निश्चित होगी। जांच की जिम्मेदारी एएसपी ऑपरेशन ओपी सिंह को सौंपी गई है।
इस दौरान पूर्व विधायक जगदम्बा सिंह पटेल, पूर्व मंत्री मुन्नी यादव, राणा प्रताप सिंह, शैलेष पटेल, जैन कुशवाहा, संतोष गोयल, जुम्मन खान, सत्यप्रकाश यादव, झल्लू यादव, सूर्यकांत सिंह, वीरेंद्र यादव, मेवालाल प्रजापति, श्याम सुंदर सोनकर, रामराज यादव, अश्विनी सिंह, राहुल यादव और सोनू सोनकर सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।जिला प्रवक्ता अशोक कुमार सिंह ‘मुन्ना’ ने बताया कि समाजवादी पार्टी कानून व्यवस्था में हो रहे दुरुपयोग और निर्दोष नागरिकों पर पुलिस अत्याचार के खिलाफ लगातार आवाज उठाती रहेगी।