मिर्ज़ापुर
सपा ने मनाई डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती

क्रांति के दूत जगदेव प्रसाद कुशवाहा की पुण्यतिथि
मिर्जापुर। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय लोहिया ट्रस्ट में पूर्व राष्ट्रपति एवं भारतरत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती तथा क्रांति के दूत जगदेव प्रसाद कुशवाहा की पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर उनके चित्रों पर माल्यार्पण किया गया और उनके योगदान एवं कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई।
सपा जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान शिक्षक थे, जिन्होंने अपने जीवन के अधिकांश वर्ष शिक्षण कार्य में बिताए। वे देश के पहले उप-राष्ट्रपति और स्वतंत्र भारत के दूसरे राष्ट्रपति रहे। चौधरी ने बताया कि 1962 से 1967 तक राष्ट्रपति रहे राधाकृष्णन हमेशा कहते थे कि देश में सबसे योग्य और निपुण दिमाग वालों को ही शिक्षक होना चाहिए।
शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष डॉ. रतन सिंह पटेल ने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन ने धर्म, समाज और दर्शन पर कई महत्वपूर्ण पुस्तकें लिखीं, जिनमें ‘धर्म और समाज’, ‘भारत और विश्व’ और ‘गौतम बुद्ध: जीवन और दर्शन’ प्रमुख हैं। उन्होंने बताया कि दुनियाभर के सौ से अधिक देशों में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह यादव ने कहा कि जगदेव प्रसाद कुशवाहा ने देशवासियों के विकास के लिए तमाम सामाजिक अन्यायों के खिलाफ संघर्ष किया।
बिहार में जन्मे जगदेव प्रसाद को भारत का लेनिन कहा जाता है। कठिन परिश्रम और संघर्षपूर्ण जीवन के बावजूद उन्होंने दबे-कुचले लोगों को प्रेरित किया और सही मार्ग दिखाया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक जगतम्बा सिंह पटेल, राजेन्द्र सिंह पटेल, कीर्ति कोल, रविन्द्र बहादुर सिंह, आशीष यादव, मुन्नी यादव, सुरेन्द्र सिंह पटेल, राजेश भारती, संतोष गोयल, आदर्श यादव, राणा प्रताप सिंह, झल्लू यादव, जैन कुशवाहा, रामजी मौर्या, सत्यप्रकाश यादव, हरिशंकर यादव, आशीष राय, मेवालाल प्रजापति, दिनेश यादव, लाल बहादुर यादव, कन्हैया यादव, रामगोपाल बिन्द, दुर्गा बिन्द, विजय पटेल, डॉ. शक्ति श्रीवास्तव, रंजीत फौजी, बलराम यादव और रामजी बिन्द सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।