गाजीपुर
सपा के राष्ट्रीय महासचिव का यादव महासभा ने किया भव्य स्वागत

जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने भेंट की प्रतिमा
नन्दगंज (गाजीपुर)। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा गाजीपुर के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव व कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामज्ञान सिंह यादव के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव के गाजीपुर आगमन पर ग्रामसभा रसूलपुर बेलवा चौराहा पर भव्य स्वागत व अभिनंदन किया।
इस अवसर पर यादव महासभा के पदाधिकारियों ने पीली पगड़ी पहनाकर जय यादव – जय माधव के नारे के साथ सैफई का लाल, यूपी का शिवपाल आदि नारे लगाए। सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव को यादव महासभा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने प्रतिमा और पीला गमछा भेंट करके सम्मानित किया।

इस अवसर पर यादव महासभा के प्रदेश महासचिव रमेश यादव, जिला सलाहकार ओम प्रकाश यादव, सपा वरिष्ठ नेता कन्हैया सिंह यादव पप्पू, जिला पंचायत सदस्य रणजीत यादव, शिवपूजन यादव पांचू, पंकज यादव, बालिस्टर यादव, सिंहासन यादव, आलोक कुमार, छोटे लाल यादव, दिवेश यादव, फौजी सुरेंद्र यादव आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।