गाजीपुर
सपा का नगरपालिका में नई स्वकर प्रणाली के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन

गाजीपुर। नगरपालिका गाजीपुर में नई स्वकर प्रणाली के खिलाफ समाजवादी पार्टी (सपा) ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया है। सदर विधायक जयकिशन साहू के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को नगर पालिका कार्यालय पहुंच कर अधिशासी अधिकारी को एक पत्रक सौंपते हुए नई स्वकर व्यवस्था के खिलाफ कड़ी आपत्ति जताई। पार्टी ने मांग की है कि जनविरोधी स्वकर निर्धारण की प्रक्रिया पर पुनर्विचार कर इसे जनहित में वापस लिया जाए।
सदर विधायक जयकिशन साहू ने कहा कि नगरपालिका गाजीपुर में सुविधाओं के नाम पर टूटी-फूटी सड़कों, गंदगी से भरी नालियों और जर्जर सड़क मार्गों की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। बावजूद इसके नई स्वकर व्यवस्था लागू कर नगरवासियों पर अतिरिक्त बोझ डाला जा रहा है। यह भाजपा की गरीब विरोधी नीतियों का हिस्सा है।
पत्रक सौंपने वालों में विधानसभा अध्यक्ष तहसीन अहमद, पूर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, पूर्व प्रत्याशी दिनेश यादव, डॉ. समीर कुमार सिंह, जिला सचिव रमेश यादव, सभासद परवेज अहमद, मु. शहबान, उपाध्यक्ष अतुल यादव, तनवीर अहमद, छन्नू यादव और लड्डुन खान जैसे प्रमुख लोग शामिल थे।
ज्ञात हो कि एक दिन पहले भी समाजसेवी विवेक कुमार सिंह शम्मी के नेतृत्व में कई नागरिकों ने नई स्वकर गाइडलाइन के विरोध में आपत्ति दर्ज कराई थी। सपा की ओर से दर्ज की गई इस आपत्ति से यह स्पष्ट होता है कि नई स्वकर प्रणाली को लेकर नगरवासियों में गहरी नाराजगी है और इसे शीघ्र वापस लेने की मांग की जा रही है।