गाजीपुर
सन फ्लावर पब्लिक स्कूल खो-खो चैंपियनशिप का बना विजेता

नंदगंज (गाजीपुर)। सन फ्लावर पब्लिक स्कूल नंदगंज ने सीबीएसई द्वारा हरिश्चंद्र मिश्रा पब्लिक स्कूल आजमगढ़ में आयोजित क्लस्टर- 5 खो – खो चैंपियनशिप अंडर-14 का खिताब हासिल करके स्कूल सहित जनपद का नाम रोशन किया है।
इस खो-खो प्रतियोगिता में कुल 14 टीमों ने प्रतिभाग किया था | जिसमें विद्यालय की टीम ने पहले मैच में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए सनबीम स्कूल बलिया को हराया। इसके बाद हैप्पी मॉडल स्कूल वाराणसी व अवध इंटरनेशनल स्कूल अयोध्या को हराकर फाइनल में जगह बनायी।
सन फ्लावर की टीम फाइनल में एम.वी.कॉन्वेंट स्कूल कौशाम्बी को हराकर विजेता का खिताब हासिल किया। टीम के कप्तान सत्यम कुमार दिनकर रहें। विद्यालय में प्रबंधक गोरखनाथ यादव एवं शैक्षणिक निदेशिका रीतिमा यादव तथा प्रधानाचार्य आयान घोष ने विजेता खिलाड़ियों एवं कोच सुमित यादव की प्रशंसा करके उनके उज्जवल भविष्य की कामना और खिलाड़ियों को मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया |