गाजीपुर
सनशाइन पब्लिक स्कूल ने की वनवासी बच्चों को शिक्षा देने की पहल

बच्चों को पुस्तकें और उपहार देकर किया गया प्रोत्साहित
जमानिया (गाजीपुर) जयदेश। कसेरा पोखरा स्थित सनशाइन पब्लिक स्कूल द्वारा सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर निकटवर्ती वनवासी बस्ती में शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षित करने की विशेष पहल की गई। विद्यालय के शिक्षकों ने पाठशाला कार्यक्रम के माध्यम से वनवासी बच्चों को शिक्षा देने का कार्य किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ और राधाकृष्णन की याद
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर सिंह, प्रबंधक श्री अमित कुमार सिंह, प्रधानाचार्य श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह और प्राइमरी विंग प्रभारी श्रीमती पूजा सिंह ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर की। इसके बाद बच्चों को राधाकृष्णन के कृतित्व और व्यक्तित्व से परिचित कराया गया।

वनवासी बच्चों को सिखाई गई विभिन्न जानकारियां
अक्षर ज्ञान और हिंदी वर्णमाला का ज्ञान शिक्षक गोपीराम ने, अंग्रेजी वर्णमाला का ज्ञान इब्रत मैम ने, राइम्स ताजवर मैम ने, संख्या का ज्ञान अनिल सिंह और संदीप कुमार ने, विज्ञान संबंधी जानकारी शगुफ्ता, आस्था और वृजेश सिंह ने, जबकि चित्रकारी और कला का ज्ञान इंद्रजीत कुमार ने बच्चों को कराया। इसके साथ ही खेलकूद और स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर बच्चों को जागरूक किया गया।
बच्चों को पुस्तकें और उपहार देकर किया प्रोत्साहित
कार्यक्रम के अंत में बच्चों में पुस्तकें और उपहार वितरित किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री अमित कुमार सिंह ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा जीवन का अनिवार्य अंग है और बिना शिक्षा के जीवन में सफलता की कल्पना भी नहीं की जा सकती।
विद्यालय की यह पहल शिक्षा से वंचित बच्चों को सीखने के लिए प्रेरित करने वाली महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है। स्थानीय लोगों ने इस नेक प्रयास का स्वागत किया और इसे सराहनीय कदम बताया।