वाराणसी
सद्गुरु कबीर प्राकट्य स्थली में धूमधाम से मनाया गया गुरु पूजा
वाराणसी: प्राचीन सतगुरु कबीर प्राकट्य स्थली में रहा उल्लास का माहौल। महन्त गोविन्द दास शास्त्री ने गुरु पूजा पर उपदेश देते हुये कहा कि यदि गुरु के प्रति सच्ची श्रद्धा और लगन रहेगी तो गुरु के कृपा से आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।

यह गुरु पूर्णिमा इस बार हम कबीर पंथियों के लिये खास है क्योंकि सदगुरु कबीर साहब की प्राकट्य स्थली का विकास साढ़े छः करोड़ से अधिक की योजनाओं से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नेतृत्व में विकास होने जा रहा हैं । जिस तरह से बाबा विश्वनाथ धाम का विकास हो रहा हूं उसी तर्ज पर सदगुरु कबीर साहब की पूरे प्राकट्य स्थली आश्रम का विकास होने जा रहा है ।
कबीर साहब का यह स्थली एक वर्ष बाद एक नया भव्यता प्रदान होगा और नये आकर्षक का केंद्र बनेगा । टेंडर आदि की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और इसी महीने से कार्य प्रारंभ हो जाएगी।
