वाराणसी
सदैव प्रयास रहता है कि शीघ्र फाल्ट दूर कर आम जनमानस को विद्युत आपूर्ति प्रदान की जाये-अधि0अभि0
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत ने बताया कि उच्च अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशो का पालन किया जाता है। समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि समस्त काल रीसिव करना सुनिश्चित करें एवं किसी भी प्रकार की समस्या का निवारण प्रत्येक दशा में ससमय सुनिश्चित करें।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में रिवैम्प आरडीएसएस योजना के अन्तर्गत वाराणसी शहर में विद्युत लाईनों के सुदृढीकरण का कार्य कराया जा रहा है। जिसके कारण उपकेन्द्रों से शटडाउन लिया जाता है। कभी-कभी ब्रेक डाउन की स्थिति में फाल्ट लोकेट होने में समय लगने के कारण विद्युत आपूर्ति को बहाल करने में समय लग जाता है। परन्तु सदैव यह प्रयास रहता है कि जल्द से जल्द फाल्ट को दूर कर आम जनमानस को विद्युत आपूर्ति प्रदान की जाये।
