Connect with us

Uncategorized

सदर कोतवाली में राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने मनायी जन्माष्टमी।

Published

on

जन्माष्टमी के अवसर पर गाजीपुर सदर कोतवाली में भगवान श्री कृष्ण के जन्म का उत्सव पूरे हर्षोल्लास और भक्तिभाव से मनाया गया साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।इस अवसर पर गाजीपुर से राज्यसभा सांसद डा. संगीता बलवंत ने भी सदर कोतवाली में उपस्थित हो कर जन्माष्टमी का पावन पर्व परंपरागत भक्तिभाव व पूजा अर्चना कर के मनाया।


राज्यसभा सांसद ने कहा कि जन्माष्टमी हमें भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति और समर्पण की शक्ति प्राप्त करने का अवसर देती है,जीवन में ऐसा कोई कार्य नहीं है जो भक्ति और अध्यात्म की शक्ति से पूरा न हो सके।

व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अथक काम करने वाले एवं राष्ट्र में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले  पुलिसकर्मियों सहित देशवासियों को जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ दी।
सदर कोतवाल के साथ सभी पुलिसकर्मी अपने बीच राज्यसभा सांसद को पा कर काफी हर्षित दिखे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa