वाराणसी
सत्तारुढ़ सरकार के इशारे पर काम कर रहा निर्वाचन आयोग – जयराम पांडेय
वाराणसी। स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र ( वाराणसी,भदोही,चंदौली) के प्रत्याशी और लोक दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयराम पांडेय ने विधानपरिशद चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद चुनाव आयोग द्वारा रविवार को समय सीमा बढ़ाए जाने को लेकर कहा कि चुनाव आयोग जैसी संस्थाएं भी सरकार की कठपुतली बनकर कार्य कर रही हैं।
चुनाव आयोग द्वारा विधान परिषद की 36 सीटों पर निष्पक्ष चुनाव कराने के लिये अधि सूचना 4 फरवरी को जारी की गई थी और 6 फरवरी को सत्ता के दबाव में चुनाव आयोग द्वारा विधान परिषद का चुनाव विधानसभा के बीच में न करा कर आगे बढ़ा कर तारीख घोषित कर देना यह राजनीतिक दबाव को दर्शाता है। चुनाव आयोग संवैधानिक संस्था है इस प्रकार के निर्णय लेने की व्यवस्था को लेकर लोकदल कड़ी निंदा करता है। चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था सत्ता की कठपुतली बनकर रह गई हैं लोकतंत्र का यह कैसा भद्दा मजाक है।
जयराम पांडेय ने आरोप लगाया है कि विधान परिषद का चुनाव सत्ता पक्ष का चुनाव होता है ऐसे में सत्ता पक्ष अपनी ही शक्तियों के द्वारा विधान परिषद के चुनाव में अपनी शक्तियों का प्रयोग करके विधान परिषद का चुनाव धन, बल ,पूर्वक हासिल कर लेता है। ऐसे में विधान सभा चुनाव के बीच में विधान परिषद का चुनाव आचार संहिता के बीच में कराए जाने पर ऐसी सत्ता की शक्तियां निष्प्रभावी हो जाती हैं ऐसे में विधान परिषद का चुनाव कराना निष्पक्ष हो सकता है किंतु चुनाव आयोग द्वारा इस विधानसभा चुनाव के बीच में विधान परिषद चुनाव को कराने की तिथि को बढ़ाया जाना यह दर्शाता है कि विधान परिषद का चुनाव सरकार निष्पक्ष नहीं कराना चाहती है, सत्ता पक्ष अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर सकता है। चुनाव आयोग को ऐसे सत्तारूढ़ सरकारों के प्रति कठोर रवैया अपनाए जाने के बजाए उनके इशारों पर काम कर रही हैं।