वाराणसी
सतगुरु कबीर साहेब की 625 वी प्राकट्य दिवस पर कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने टेका मत्था
वाराणसी। सतगुरु कबीर साहेब की 625 वी प्राकट्य दिवस पर आयोजित तीन दिवसी महोत्सव के दूसरे दिन सद्गुरु कबीर प्राकट्य स्थली के महन्त गोविंद दास शास्त्री ने कहा जो तू आया जगत में ,जग हँसे हम रोय।
ऐसी करनी कर चलो हम हंसे जग रोय। इग्नू ज्ञानवाणी के प्रभारी डॉ मनोज कुमार ने कहा कि कबीर साहिब यथार्थ की खड़ी खड़ी बोलते हैं। बिहार से पधारे हुए शशांक ने कहा कि कबीर सच्चे मार्ग के पथ प्रदर्शक थे। डॉक्टर शशी बाला की पुस्तक संत साहित्य में प्रगतिशील चेतना और कबीर की विमोचन विद्वानों के द्वारा किया गया।





चंदौली से पधारे भजन गायक सरोज कुमार द्वारा मन लागा मेरा यार फकीरी में गाया गया लोकगायिका सुमन अग्रहरि ने कबीर भजनों के माध्यम से प्रस्तुति की अष्टभुजा मिश्रा ने कबीर साहब के जीवन को अभिनय के द्वारा प्रस्तुतकिया गया।
कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने संत कबीर मत्था टेक का आशीर्वाद ओर कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मै संत कबीर स्थली क्षेत्र के विधायक हूं । उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री रविंद्र जयसवाल ने भी प्राकट्य स्थली से आशीर्वाद लिए रविंद्र जायसवाल ने कबीर द्वार की घोषणा किये है।
