वाराणसी
सतगुरु कबीर वार्षिक सत्संग और दर्शन यात्रा 23 से शुरू

वाराणसी। सतगुरु कबीर वार्षिक सत्संग समारोह और दर्शन यात्रा के उपलक्ष्य में प्राकट्य धाम लहरतारा में साखी ग्रंथ अखंड पाठ, भंडारा और सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सत्य प्रचार सेवा समिति के मीडिया प्रभारी उमेश सतसाहेब ने बताया कि संत इंद्रमणी साहेब के सेवक संत सुरेंद्र दास 23 सितंबर को हरियाणा के झज्जर से सत्संगी भाई-बहनों के साथ काशी पहुंचेंगे।
कबीरपंथी अपने धर्मस्थलों जैसे कबीर चौरा धाम, दशाश्वमेध घाट, पंचगंगा घाट और हरिश्चंद्र घाट पर दर्शन करेंगे। 24 सितंबर को सतगुरु कबीर साखी ग्रंथ का अखंड पाठ प्रारंभ होगा। 25 सितंबर को सुबह पांच बजे भोग का आयोजन होगा, जिसके साथ भंडारा और सत्संग कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। इसके बाद शाम को सतगुरु कबीर समाधि स्थल मगहर के लिए रवाना होंगे।
Continue Reading