गाजीपुर
सड़क हादसे में युवक की मौत, पत्नी-पुत्र घायल
गाजीपुर। बहरियाबाद थाना क्षेत्र के रायपुर बाजार निवासी युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी व पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद से क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है।
सूत्रों के अनुसार, रायपुर निवासी अजय विश्वकर्मा (28) अपनी पत्नी रानी विश्वकर्मा और पुत्र आर्यन विश्वकर्मा (5) के साथ सोमवार की शाम सादात थाना क्षेत्र के मंगारी पट्टी स्थित ससुराल जा रहे थे। शाम करीब 7 बजे जब उनकी बाइक प्यारेपुर पुलिया के पास पहुंची, तभी किसी अज्ञात भारी वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों सड़क पर गिर पड़े।
राहगीरों और स्थानीय लोगों ने तत्काल परिजनों व पुलिस को सूचना दी। पुलिस व परिजन घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर पहुंचाए, जहां डॉक्टरों ने अजय को मृत घोषित कर दिया। पत्नी और पुत्र का उपचार जारी है और दोनों खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
मृतक की शादी वर्ष 2018 में हुई थी। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई। भाई, बहनों और अन्य रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है।
थानाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के बड़े भाई अरविन्द विश्वकर्मा द्वारा अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच की जा रही है।
