Connect with us

सोनभद्र

सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, एक घायल

Published

on

परिजनों ने जताई साजिशन हत्या की आशंका

सोनभद्र (जयदेश)। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के परासी पाण्डेय गांव में मंगलवार की रात हुए सड़क हादसे ने इलाके में सनसनी फैला दी। बाइक सवार तीन युवक एक तेज़ रफ्तार अज्ञात कार की चपेट में आ गए, जिससे दो की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।जानकारी के अनुसार, तीनों युवक शाहगंज से रॉबर्ट्सगंज की ओर जा रहे थे तभी पीछे से आ रही एक अज्ञात कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान चन्दन तिवारी (25 वर्ष), निवासी पचोखर थाना पन्नूगंज, और राजेश कश्यप (27 वर्ष), निवासी शाहगंज, के रूप में हुई है।

हादसे में तीसरा युवक चंदन पाण्डेय गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज जारी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, दुर्घटना के बाद तीनों को एक अज्ञात पिकअप वाहन द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया और वहां छोड़ कर वाहन चालक फरार हो गया।

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।इधर, मृतक चन्दन तिवारी की बहन सुमन पटेल ने घटना को महज दुर्घटना मानने से इनकार करते हुए इसे साजिशन हत्या करार दिया है।

उन्होंने बताया कि पहले से उनके भाई को जान से मारने की धमकी मिल रही थी और इस संबंध में 30 मई को पन्नूगंज थाने में तहरीर भी दी गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

Advertisement

एडिशनल एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला दुर्घटना का लग रहा है, लेकिन परिजनों द्वारा जताई गई हत्या की आशंका को भी ध्यान में रखते हुए जांच जारी है। जल्द ही पूरे मामले की सच्चाई सामने लाई जाएगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page