गोरखपुर
सड़क हादसे में दुकानदार घायल, नीलगाय से टकराई बाइक
गोरखपुर। जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा रविवार देर रात उस वक्त हुआ जब दुकानदार अपनी बाइक से घर लौट रहा था। रास्ते में अचानक सड़क पर आई नीलगाय से उसकी बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दुकानदार सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर चोटें आईं।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल दुकानदार को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि हादसा ग्रामीण इलाके के पास हुआ, जहां रात के समय अक्सर जंगली जानवर सड़क पार करते रहते हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे इलाकों में रात के समय चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं और रोशनी की व्यवस्था की जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
