गाजीपुर
सड़क हादसे में छात्र की मौत, चालक पकड़ाया

कासिमाबाद (गाजीपुर)। जिले में सुबह लगभग 6:00 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में 16 वर्षीय मोनू कनौजिया की मौत हो गई। मोनू, पुत्र सुनील कनौजिया, निवासी अरखपुर, शौच के लिए घर से निकले थे। घटना स्थल घर से लगभग 300 मीटर की दूरी पर लिटिल फ्लावर चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल, कासिमाबाद के पास हुई।
सूत्रों के अनुसार, पांडेपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार स्कूल बस ने सड़क के किनारे खड़े मोनू को कुचल दिया। घटना में मोनू गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार में दुःख और कोहराम मच गया। उनके बड़े भाई सोनू कनौजिया, बहनें शिल्पी और सलोनी, और अन्य परिजन घटनास्थल पर जुट गए।
स्थानीय लोगों की मदद से मोनू को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनो ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी बालेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। उन्होंने बताया कि चालक सहित बस को हिरासत में ले लिया गया है और मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इस घटना ने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों ने तेज रफ्तार वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।