दुर्घटना
सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
वाराणसी। फूलपुर थाना क्षेत्र के नागापुर हाईवे पर 7 जनवरी की रात घने कोहरे के कारण हुए सड़क हादसे में बुलेट सवार युवक की बीती रात इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसा वाराणसी-जौनपुर फोरलेन पर हुआ, जहां खड़े ट्रक में पीछे से बाइक जा घुसी थी।
जानकारी के अनुसार, रामपुर निवासी आकाश उर्फ सूरज चौबे (35) बुलेट बाइक से घर लौट रहे थे। नागापुर के पास कोहरे के चलते विजिबिलिटी बेहद कम थी। इसी दौरान बाइक के दोनों टायर पंचर होने के कारण वह सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल युवक को पास से गुजर रहे केसरिया भारत के प्रदेश अध्यक्ष गौरीश सिंह ने अपने वाहन से सुरही हाईवे स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत नाजुक होने पर उन्हें बाद में इंफिनिटी हॉस्पिटल रेफर किया गया, जहां बीती रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
बताया गया कि सूरज बेंगलुरु की एक निजी कंपनी में कार्यरत थे और इन दिनों घर से ही वर्क फ्रॉम होम कर रहे थे। वह दो भाइयों में बड़े थे। उनके परिवार में पत्नी व पांच वर्षीय पुत्र आरव है।
मृतक के पिता शिवपूजन चौबे ने बताया कि हादसे में सूरज के सीने में गंभीर चोट आई थी, जिससे उन्हें सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी। वहीं, इंस्पेक्टर अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया गया तत्पश्चात अंतिम संस्कार की प्रक्रिया के लिए शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
