अपराध
सड़क सुरक्षा चेकिंग अभियान के दौरान 54 वाहन बिना ईएमएम11/ओवरलोडिंग मामले में अवैध परिवहन के अंतर्गत ऑनलाइन चालान
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| जनपद वाराणसी के अखरी, रिंग रोड, मिर्जामुराद , टेंगरा मोड़ आदि स्थानों पर खनन विभाग, राजस्व विभाग, परिवहन विभाग तथा पुलिस प्रशासन की टीम के साथ किए गए संयुक्त सड़क सुरक्षा चेकिंग अभियान के दौरान 54 वाहन बिना ईएमएम11/ओवरलोडिंग मामले में अवैध परिवहन के अंतर्गत ऑनलाइन चालान किया गया तथा थाना चौबेपुर, थाना रामनगर,चौकी खजुरी (थाना मिर्जामुराद), रमना चौकी (थाना लंका), थाना चितईपुर, थाना चोलापुर आदि जनपद वाराणसी में निरुद्ध किया गया है।
Continue Reading