मऊ
सड़क सुरक्षा के लिए सख्त अभियान शुरू
मऊ में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्गों और अन्य सड़कों पर बड़े वाहनों की पार्किंग रोकने के लिए क्षेत्राधिकारियों को विशेष निर्देश दिए।
उन्होंने कोहरे और ठंड को देखते हुए वाहन चालकों से हेलमेट और सीट बेल्ट का सख्ती से पालन करने को कहा। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि यातायात जांच के दौरान वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण नियमित रूप से कराएं।
नशे में वाहन चलाने वालों को पुलिस के सहयोग से जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। स्कूलों में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को भी निर्देश दिए गए।
नगर क्षेत्र में सड़कों पर खड़े बड़े वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिलाधिकारी ने होटल और ढाबों के पास वाहनों की पार्किंग न होने देने के निर्देश दिए।
इसके अलावा तेज गति और नशे में वाहन चलाने वालों पर कठोर कार्रवाई के लिए आरटीओ को सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए।जिले में 12 दिसंबर से 27 दिसंबर तक स्कूल वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा जिसमें वाहनों की फिटनेस, चालकों के स्वास्थ्य और नशे की स्थिति की जांच की जाएगी।
नवंबर महीने में जिले में 40 सड़क दुर्घटनाएं हुईं जिनमें 20 लोगों की मौत और 35 लोग घायल हुए।अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह ने सड़कों पर ठेला या अन्य अतिक्रमण को हटाने और नगर क्षेत्र में ऑटो व टैक्सी स्टैंड बनाने के निर्देश दिए। इससे जाम की समस्या को नियंत्रित किया जा सकेगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक इलामरन जी और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।