Connect with us

गाजीपुर

सड़क पर जानवरों का कब्ज़ा, ज़िम्मेदार बने तमाशबीन

Published

on

सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं से आम जनमानस त्रस्त, नगर पंचायत प्रशासन मस्त

सैदपुर (गाजीपुर)। नगर के मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग समेत प्रमुख मार्गों पर आवारा और बेसहारा गौवंशों का जमावड़ा अब आम दृश्य बन चुका है। सैकड़ों की संख्या में घूम रहे ये पशु न केवल यातायात व्यवस्था को अस्त-व्यस्त कर रहे हैं, बल्कि वाहन चालकों और राहगीरों के लिए गंभीर खतरा बन गए हैं।

रात्रि के समय इन आवारा पशुओं से टकराकर कई बाइक सवार घायल हो चुके हैं, जबकि कुछ हादसों में लोगों की जान भी जा चुकी है। कई बार तो यह गौवंश आपस में लड़ते हुए एक-दूसरे को घायल कर देते हैं, जिससे आसपास के दुकानदारों की जान-माल को भी भारी नुकसान उठाना पड़ता है।

Advertisement

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नगर पंचायत प्रशासन और जिम्मेदार अधिकारी इस गंभीर समस्या से पूरी तरह बेपरवाह बने हुए हैं। नागरिकों ने कई बार प्रभारी अधिशासी अधिकारी एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सबबनवाड से इसकी शिकायत की, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page