गाजीपुर
सड़क निर्माण से व्यवसाय ठप, व्यापारियों में आक्रोश
शादियाबाद (गाजीपुर)। सैदपुर से मरदह जाने वाली सड़क के निर्माण कार्य ने हुरमुजपुर बाजार के छोटे और मझोले दुकानदारों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जहां सरकार यातायात के क्षेत्र में विकास का दावा कर रही है, वहीं इस सड़क के निर्माण और मकानों के टूटने से व्यापारियों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
हुरमुजपुर बाजार के व्यापार मंडल अध्यक्ष जगदंबा प्रसाद सिंह उर्फ ननकू सिंह ने जयदेश संवाददाता अनुराग यादव से बातचीत में दुकानदारों की पीड़ा व्यक्त की। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण के कारण दुकानदारों को अपनी दुकानें खाली करनी पड़ी हैं। मकान मालिकों द्वारा दुकानें किराए पर देने के लिए बड़ी धनराशि फिक्स डिपॉजिट के रूप में मांगी जा रही है, जिससे छोटे व्यापारी दोहरी मार झेल रहे हैं।
व्यापारियों का कहना है कि बाजार टूटने के बाद वे इस असमंजस में हैं कि भारी निवेश के बाद उनकी दुकानें पहले की तरह चल पाएंगी या नहीं। व्यापार मंडल अध्यक्ष ने इसे लेकर चिंता जाहिर की है और बताया कि कई व्यापारियों को नई जगह पर दुकान खोलने के लिए लंबी पूंजी लगानी पड़ रही है, जिससे उनका व्यापार अनिश्चितता में है।
इस मुद्दे को लेकर व्यापारियों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। बैठक में मौजूद क्षेत्रीय दुकानदारों राजेश यादव, शुभम वर्मा, शहबाज और राजू ने अपनी समस्याएं साझा कीं और सरकार से उचित समाधान की मांग की। व्यापारियों ने सरकार से अपील की है कि वे उनकी समस्याओं का संज्ञान लें और पुनर्वास के लिए ठोस कदम उठाएं ताकि उनका व्यवसाय निर्बाध रूप से जारी रह सके।