चन्दौली
सड़क निर्माण में लगे कर्मियों की लापरवाही से नाली जाम
चहनियां (चंदौली)। कस्बा में सड़क चौड़ीकरण निर्माण कार्य मे लगे कर्मियों की लापरवाही से कस्बा की नाली जाम हो गयी है। चार दिन पूर्व चौराहे पर काटा गया विशाल पेड़ का जड़ छोड़ दिया। नाबदान का नाली भी जाम हो गयी है । कस्बा में एक वर्ष से जूझ रहे लोगो मे आक्रोश व्याप्त है ।
चंदौली से चहनियां क्षेत्र के तीरगांवा तक फोर लेन सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। सड़क निर्माण में लगे कर्मियों की लापरवाही से कस्बा के लोग परेशान है। बीते सोमवार को चहनियां चौराहे पर विशाल पीपल के पेड़ को काटकर जड़ सहित ठुड्दा छोड़ दिया, जिसे अब तक नही हटाया गया। पेड़ काटने के दौरान पेड़ से गिरे मलबे और जड़ से चौराहे पर नाली जाम हो गयी है।
चौराहे से डेढ़ सौ मीटर सकलडीहा मार्ग और सैदपुर मार्ग पर दोनो तरफ गढ्ढा करके गिट्टी फेंक कर छोड़ दिये है । चौराहे पर नाली भी अधूरी बनायी गयी है । तीन सौ मीटर गिट्टी से उड़ने वाले धूल से लोगो का रहना दुश्वार हो गया है । कहीं-कहीं नालियां इतना ऊंचा कर दिए है कि लोगो को घरों में घुसने में भी परेशानी होती है । लोगो का धंधा चौपट हो रहा है वो अलग से। कस्बावासियों ने जिलाधिकारी का ध्यान कराते हुए चहनियां कस्बा में समस्यायों से जल्द निजात दिलाये जाने की मांग किया है।