गाजीपुर
सड़क निर्माण के दौरान अंबेडकर मंदिर का पिलर क्षतिग्रस्त

ड्राइवर पर जानबूझकर पिलर तोड़ने का आरोप
गाजीपुर। जिले के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव में सड़क निर्माण के दौरान अंबेडकर मंदिर को नुकसान पहुंचने का मामला सामने आया है। दुल्लहपुर अमारी गेट से जखनियां तक 124 डी टू लेंथ सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। दोपहर में जब सड़क पर गिट्टी फैलाने का काम किया जा रहा था, तभी ग्रेडर मशीन मंदिर के पिलर से टकरा गई, जिससे पिलर को काफी नुकसान हुआ।
गांव की महिला मीरा देवी ने आरोप लगाया कि ड्राइवर ने जानबूझकर पिलर को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने बताया कि ड्राइवर ने कहा था – “आज नहीं तो कल टूटेगा, क्यों न आज ही तोड़ दिया जाए।” इस बयान को सुनते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए और निर्माण कार्य रोककर विरोध प्रदर्शन करने लगे।
वहीं, ग्रेडर मशीन के ड्राइवर अमित सिंह ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि यह दुर्घटना टोटो वाहन को निकालने के प्रयास में हुई। सूचना मिलते ही थाना इंचार्ज सर्वजीत यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की जांच कर एनएचआई के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया और तत्काल मरम्मत का निर्देश दिया।
ग्रामीणों की नाराजगी को देखते हुए ग्रेडर मशीन के मालिक को मौके पर बुलाया गया। समाचार लिखे जाने तक मरम्मत कार्य शुरू नहीं हो सका था। मशीन मालिक के आने में देरी होने के कारण पुलिस बल को एहतियातन तैनात कर दिया गया है। घटना के बाद जूनियर इंजीनियर सर्वेश द्विवेदी को भी पूछताछ के लिए पुलिस थाने ले जाया गया है।