वायरल
सड़क दुर्घटना में बनारस के गेस्ट हाउस मैनेजर समेत दो की मौत

औरास (उन्नाव)। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर गुरुवार रात वाहन की टक्कर से बनारस के एक गेस्ट हाउस मैनेजर समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद कुछ समय के लिए रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। सूचना मिलने पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल चालक व एक अन्य को सीएचसी से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, वाराणसी जिले के थाना जैतपुरा के क्षेत्र चौकाघाट निवासी गेस्ट हाउस मैनेजर नीरज कुमार वर्मा (42), साथी रामेश्वर कुमार गुप्ता (55) और भेलूपुर थानाक्षेत्र के गांव जोतिपुर भरौतिया निवासी बाबू प्रसाद कनौजिया (40) के साथ कार से दिल्ली गए थे। कार चौकाघाट निवासी जावेद (35) चला रहा था। गुरुवार रात करीब दो बजे दिल्ली से बनारस लौटते समय औरास टोल प्लाजा के पास किसी वाहन ने कार में टक्कर मार दी।हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई और सभी घायल हो गए।
यूपीडा और पुलिस पीआरवी ने सभी को सीएचसी भेजा। डॉक्टर ने बाबू को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। वहां नीरज की इलाज के दौरान मौत हो गई। अन्य दो का इलाज चल रहा है।
थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार मिश्र ने बताया कि घटना में एक की मौके पर और दूसरे की लखनऊ ट्रामा सेंटर में मौत हुई है। दो घायल हैं। परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।