Connect with us

वाराणसी

सड़क दुर्घटना में दो की मौत, परिजनों संग ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

Published

on

वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के कछवां-कपसेठी मार्ग पर शुक्रवार की सुबह 11 बजे सड़क दुर्घटना में दो व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब मजदूरी करके घर लौट रहे दीपनारायण उर्फ दीपू बिंद (50) और मनोज बिंद (40) की बाइक की टक्कर कछवां रोड से आ रही मैजिक गाड़ी से हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

वहीं हादसे के दौरान पैदल जा रहे ठठरा गांव के निवासी राजकुमार (39) मैजिक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायल राजकुमार को तुरंत अस्पताल भेजा। इस दुर्घटना से गुस्साए मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों ने कछवां-कपसेठी मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। जिसके वजह से कुछ देर तक आवागमन बाधित हो गया था। सूचना मिलते ही मिर्जामुराद थाना प्रभारी अजय राज वर्मा के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa