चन्दौली
सड़क खोदकर गिट्टी गिराकर छोड़ देने से आवागमन में हो रही परेशानी

सकलडीहा (चंदौली)। जिले के सकलडीहा में हाइवे निर्माण कराने वाली कार्यदायी संस्था की मनमानी के कारण कस्बावासी सहित सुबह शाम आने-जाने वाले राहगीर परेशान हैं। बीते एक माह से सकलडीहा सघन तिराहे से लेकर अलीनगर तिराहे तक सड़क खोदकर जगह-जगह गिट्टी गिराकर छोड़ दिया गया है, जिसके कारण आवागमन में राहगीरों को काफी समस्या हो रही है। इसके बाद भी कार्यदायी संस्था निर्माण कार्य को लेकर अनजान बनी हुई है। आरोप है कि तहसील प्रशासन की ओर से पीडब्ल्यूडी विभाग की जमीन चिन्हित न किए जाने से निर्माण कार्य और बिजली सिफ्टिंग कार्य बाधित पड़ा हुआ है।
सकलडीहा कस्बा में सघन तिराहा से लेकर सरकारी अस्पताल तक बीते तीन साल से अधिक समय से कार्य चल रहा है। इसके बाद भी एक किलोमीटर से कम सड़क, नाला, पुलिया और बिजली सिफ्टिंग का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। बीते एक माह से सघन तिराहा से लेकर अलीनगर तिराहे तक सड़क खोदकर जगह-जगह गिट्टी गिराकर छोड़ दिया गया है, जिसके कारण आए दिन जाम की समस्या होती है। गिट्टी के कारण सकलडीहा रजवाहा पर वन वे होने से रक्षा बंधन पर सुबह से लेकर शाम तक जाम की समस्या से मंत्री से लेकर अधिकारी परेशान रहे।
व्यापारियों ने आरोप लगाया कि कार्यदायी संस्था के कारण कस्बा के व्यापारियों का कारोबार प्रभावित है। वहीं दूसरी ओर तहसील प्रशासन की शिथिलता के कारण जमीन चिन्हित न होने से बिजली सिफ्टिंग और अलीनगर तिराहे पर चौड़ीकरण कार्य रुका हुआ है। व्यापारियों ने आधा अधूरा सड़क, नाला और पुलिया निर्माण के साथ बिजली सिफ्टिंग कार्य को शीघ्र पूरा कराए जाने की मांग उठाई है।