मऊ
सड़क के अतिक्रमण से जाम की समस्या सुलझाई, कैलेंडर तिराहे पर काररवाई

मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ)। पुलिस प्रशासन ने कैलेंडर तिराहे पर सड़क पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए एक 10 दिवसीय अभियान की शुरुआत की है। बुधवार दोपहर लगभग 3 बजे प्रभारी निरीक्षक रविंद्र नाथ राय के नेतृत्व में खैराबाद चौकी प्रभारी यशवंत सिंह और उनकी टीम ने इस अभियान को अंजाम दिया।
पुलिस टीम ने मऊ, आजमगढ़ और घोसी जाने वाली मुख्य सड़कों पर ठेले, खोमचे और गोमती पर किए गए अतिक्रमण को हटाया, जिससे अक्सर जाम की स्थिति बन जाती थी।
इस कार्रवाई से यातायात में सुधार हुआ और राहगीरों को भी राहत मिली। इस अतिक्रमण हटाओ अभियान में महिला उपनिरीक्षक माधुरी सागर, मनोज शर्मा, अर्जुन यादव, योगेंद्र पाल, निर्भय सिंह, सोनू सिंह, बृजेश सिंह, स्वामी मौर्य, अंकित सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
Continue Reading