Connect with us

पूर्वांचल

सड़क की पटरी पर 50 फीट की लंबाई में अतिक्रमण कर की जा रही दुकानदारी

Published

on

भदोही। नगर के तहसील गेट के सामने रसूखदार दुकानदार द्वारा खुलेआम सड़क की पटरी पर अतिक्रमण कर अपनी दुकान सजा दी गई है। जिसके चलते लोगों को आवागमन करने में काफी दिक्कत हो रही है। लेकिन इसके बावजूद भी उस अतिक्रमण को न तो पुलिस और न ही नगर पालिका परिषद द्वारा हटवाया जा रहा है।
रसूखदार दुकानदार द्वारा जिस स्थान पर सड़क की पटरी पर लगभग 50 फीट लंबाई में अतिक्रमण कर दुकानदारी की जा रही है। वह रजपुरा पुलिस बूथ से सटा हुआ है। जहां पर हमेशा पुलिस के जवान बैठे रहते हैं। वह इस अतिक्रमण को मूकदर्शक बनकर देख रहे हैं। इस अतिक्रमण को उनके द्वारा हटवाने की कोशिश नहीं किया जा रहा। मजे की बात तो यह है कि सामने तहसील कार्यालय है। जहां से प्रतिदिन उपजिलाधिकारी का आना-जाना होता है। उनकी भी निगाह इस अतिक्रमण पर नहीं पड़ रही है। नगर पालिका परिषद को ऐसे अतिक्रमण हटवाने की जिम्मेदारी है। लेकिन जिम्मेदार मूकदर्शक बने हुए हैं। शायद किसी को भी जनता को आवागमन में हो रही दिक्कत से कोई मतलब नहीं है। दुकानदार द्वारा इस तरह से सड़क की पटरी पर अतिक्रमण किया गया है। जैसे कि नगर पालिका परिषद द्वारा उनको दुकान लगाने के लिए ही वहां पर इंटरलॉकिंग कराया गया है।
पटरी पर तो उसने अतिक्रमण कर रखा है और सामान लेने के लिए जो लोग आते हैं। वह अपनी चारपहिया वाहनों को सड़क पर ही खड़ी कर दुकान में चले जाते हैं। इसके कारण लोग परेशान हो उनके बला से। उनको तो सिर्फ अपनी दुकानदारी से ही मतलब है। इस अतिक्रमण को देखते हुए लोगों ने पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी व नगर पालिका परिषद के जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उसे हटवाने की मांग की है। ताकि आवागमन में हो रही दिक्कत समाप्त हो सकें।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page