मऊ
सड़क किनारे मिला अधेड़ व्यक्ति का शव
मऊ। बुधवार की सुबह रानीपुर थाना क्षेत्र में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। खुरहट-रानीपुर मार्ग पर एचपी गैस एजेंसी के पास सड़क किनारे झाड़ियों में शव पड़ा हुआ था। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद थाना प्रभारी राजीव सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम और खुरहट चौकी की पुलिस भी जांच के लिए वहां पहुंची।
पुलिस को शव के पास से एक चुनौटी और एक पर्ची बरामद हुई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। काफी प्रयासों के बाद भी मृतक की पहचान नहीं हो पा रही थी। दोपहर करीब दो बजे मृतक की पहचान रामदुलारे यादव पुत्र सतदेव यादव के रूप में हुई।
वह ग्राम जमालपुर, पोस्ट बंदी कला, कोतवाली मुहम्मदाबाद गोहना के निवासी थे। मंगलवार सुबह छह बजे से लापता थे, जिसकी जानकारी बुधवार दोपहर उनके परिजनों को मिली। इसके बाद परिजनों ने थाने में तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।