गाजीपुर
सड़क किनारे गंदगी और जलभराव से जूझ रहे डोम परिवार के लोग

कुंडेसर (गाजीपुर)। क्षेत्र के कुंडेसर ग्रामीण बैंक के ठीक सामने राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर अनुसूचित जाति डोम बिरादरी के कई परिवार सड़क किनारे झोपड़ियों में जीवन-यापन करने को मजबूर हैं। बारिश का पानी उसी जगह पर जमा हो जाता है, जिससे झोपड़ियों के सामने हर समय कीचड़ और गंदगी बनी रहती है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि विकास कार्यों की कोई व्यवस्था अब तक नहीं की गई। हालात यह हैं कि परिवारों के बैठने-उठने तक की जगह पर पानी और कीचड़ भरा रहता है। मजबूरीवश डोम परिवार सड़क पर ही बैठकर अपने पारंपरिक कार्य जैसे सुप, बेना बनाकर आजीविका चलाते हैं।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की लगातार आवाजाही बनी रहती है, ऐसे में किसी बड़े हादसे की आशंका हर समय बनी रहती है। गंदगी और जलभराव के कारण संक्रामक बीमारियों के फैलने का भी खतरा है।
डोम परिवार के विजय, विनोद, शिवकुमार, छोटेलाल और बहादुर आदि ने उच्चाधिकारियों से मांग की है कि सड़क किनारे पड़े गड्ढों को मिट्टी या आरबीज (राबीस) से भरवाया जाए, ताकि वे सुरक्षित बैठ सकें।
इस मुद्दे पर कुंडेसर ग्राम पंचायत अधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि वे ग्राम प्रधान से बात कर उचित कार्रवाई के लिए कदम उठाएंगे।