गाजीपुर
गड्ढे वाली सड़कें बनीं हादसों का कारण, बारिश ने खोली जिम्मेदारों की पोल

गाजीपुर में बारिश के बाद सड़कों की हालत बद से बदतर हो गई है। विकास भवन चौराहे के पास सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढे राहगीरों और वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि हल्की बारिश में भी सड़कें जलमग्न हो जाती हैं, जिससे गड्ढों में पानी भरने के कारण दुर्घटना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है।
यह मार्ग जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों के आवागमन का मुख्य रास्ता भी है, लेकिन मरम्मत के बावजूद इसकी हालत में सुधार नहीं दिख रहा है। कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री के दौरे से पहले इन सड़कों की मरम्मत की गई थी, लेकिन पहली-दूसरी बारिश में ही सड़क की गुणवत्ता की पोल खुल गई। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से शहर की सड़कों को जल्द से जल्द गड्ढा मुक्त करने की मांग की है ताकि आए दिन हो रही परेशानियों और संभावित हादसों से उन्हें राहत मिल सके।