मिर्ज़ापुर
सक्रियता से हो भावी कार्यक्रमों का संचालन
बैठक में मड़िहान के बीडीओ का निर्देश
मिर्जापुर। जनपद के मड़िहान के विकास खण्ड पटेहरा में 12 दिसंबर को रबी गोष्ठी और 14 दिसंबर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए बीडीओ विजय शंकर त्रिपाठी ने बुधवार को ब्लॉक सभागार में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया। बैठक में खण्ड विकास अधिकारी त्रिपाठी ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे आगामी कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए पूरी सक्रियता दिखाएं।
उन्होंने 12 दिसंबर को आयोजित होने वाली कृषि गोष्ठी के संबंध में कहा कि किसानों के विकास के लिए चल रही योजनाओं के तहत अधिक से अधिक लाभ दिलवाने का कार्य करें। क्योंकि यदि देश का अन्नदाता किसान खुशहाल रहेगा, तो देश भी खुशहाल रहेगा। उन्होंने आगामी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह को भी सफलतापूर्वक संपन्न कराने की दिशा में विशेष पहल करने की आवश्यकता जताई।
बैठक में उपस्थित सभी एडीओ, सचिव, तकनीकी सहायक, मनरेगा अधिकारी, और रोजगार सेवकों को दोनों कार्यक्रमों की सफलता सुनिश्चित करने के लिए पूरी सक्रियता और तत्परता बरतने की हिदायत दी गई। ताकि कार्यक्रम में कोई असुविधा उत्पन्न न हो और जनमानस को परेशानी न हो।