चन्दौली
सकलडीहा पीजी कॉलेज में हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ

चंदौली। जिले के सकलडीहा पीजी कॉलेज में बुधवार को शासन-प्रशासन के निर्देश पर राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से हर घर तिरंगा – 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक सहित छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। महाविद्यालय प्रशासन की ओर से तीन चरणों में तिरंगा यात्रा कार्यक्रम चलाया जाएगा।
6 अगस्त को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय के नेतृत्व में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी तथा छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम तीन चरणों में आयोजित होना है, जिसमें पहला चरण 2–8 अगस्त, द्वितीय चरण 9–12 अगस्त और तृतीय चरण 13–15 अगस्त 2025 तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आयोजन किया जाना है।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि आने वाले दिनों में भाषण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता के अलावा अन्य कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई के माध्यम से कराए जाएंगे, जिसमें छात्र-छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्याम लाल सिंह यादव, प्रोफेसर उदय शंकर झा, प्रोफेसर इंद्रदेव सिंह, प्रोफेसर विजेंद्र सिंह, प्रोफेसर महेंद्र प्रताप सिंह, प्रोफेसर समीम राईन, डॉक्टर राजेश यादव, डॉक्टर अजय यादव, डॉक्टर इंद्रजीत, संदीप सिंह, यज्ञनाथ पांडेय, अजय कुमार यादव, डॉ. अभय कुमार वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।