Connect with us

गाजीपुर

सऊदी अरब से गाजीपुर लाया गया अर्जुन का पार्थिव शरीर

Published

on

गाजीपुर/लखनऊ। गाजीपुर जिले के मरदह गोविंदपुर शक्कापुर निवासी अर्जुन यादव का पार्थिव शरीर आखिरकार लखनऊ अमौसी हवाई अड्डे पर पहुंच गया। अर्जुन यादव की मौत बीते 25 अप्रैल को सऊदी अरब में हो गई थी, जिसके बाद से उनका परिवार उनके पार्थिव शरीर को वापस लाने के लिए पिछले लगभग दो महीनों से दर-दर भटक रहा था।

जब यह मामला मीडिया की नजर में आया तो सभी इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया ने इसे प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसके बाद बलिया सांसद सनातन पाण्डेय, भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर और घोसी के सांसद राजीव राय ने अपने स्तर से प्रयास शुरू किए। उन्होंने अपने लेटरपैड पर विदेश मंत्री और सऊदी अरब दूतावास से संपर्क कर अर्जुन यादव का शव वापस लाने का आग्रह किया। इन प्रयासों का परिणाम यह रहा कि शुक्रवार की दोपहर करीब 12:20 पर पार्थिव शरीर लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचा।

समाजसेवी संतोष यादव ने एंबुलेंस की व्यवस्था कर अर्जुन यादव के शव को उनके गांव भिजवाया। शव गांव पहुंचते ही परिवार ने सभी जनप्रतिनिधियों, प्रशासन और मीडिया का भावुक होकर आभार जताया। परिजनों ने कहा कि अब वे हिंदू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार कर उनकी आत्मा को शांति देंगे। इस कार्य में पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम नारायण यादव और यूट्यूबर ब्रजभूषण दूबे का विशेष योगदान रहा, जिसे परिवार कभी नहीं भूलेगा।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa