वाराणसी
‘‘संभव’’ जनसुनवाई का किया गया आयोजन
रिपोर्ट : मनोकामना सिंह
वाराणसी।नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने मंगलवार को ‘‘संभव’’ के अन्तर्गत जन सुनवाई की। मा0 मंत्री जी, नगर विकास विभाग, उ0प्र0 शासन के निर्देश पर प्रत्येक मंगलवार को प्रदेश के सभी नगर निगमों में जन सुनवाई किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त के क्रम में आज नगर आयुक्त प्रणय सिंह द्वारा नगर निगम स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक जन सुनवाई किया गया। जन सुनवाई में कुल सोलह शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें शिकायतकर्ता स्वयं उपस्थित होकर नगर आयुक्त प्रणय सिंह से अपनी शिकायत बतायी गयी। जलकल विभाग से सम्बन्धित तीन, राजस्व विभाग से सम्बन्धित चार, सामान्य अभियन्त्रण विभाग से सम्बन्धित एक, स्वास्थ्य विभाग से सम्बन्धित एक, नामांतरण से सम्बन्धित तीन एवं तीन अन्य शिकायतें प्राप्त हुई। नगर आयुक्त प्रणय सिंह द्वारा जन सुनवाई में उपस्थित सभी सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल शिकायतों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। जन सुनवाई में नगर निगम, वाराणसी के मुख्य अभियन्ता मोईनुद्दीन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 एन0पी0 सिंह, प्रभारी अधिकारी राजस्व व सहायक नगर आयुक्त अमित शुक्ला, महाप्रबन्धक, जलकल रघुवेन्द्र कुमार, जोनल अधिकारी श्री पी0के0 द्विवेदी, गुरू प्रसाद पाण्डेय, प्रमिता सिंह, रामेश्वर दयाल, अधिशासी अभियन्ता (वि0याॅ0) अजय कुमार राम, जन संपर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव एवं आई0टी0 एक्सपर्ट विद्या प्रकाश दुबे उपस्थित थे।