Connect with us

वाराणसी

संपत्ति विवाद में पिता और बहन की हत्या, बेटा-बहू गिरफ्तार

Published

on

वाराणसी। जिले में मंगलवार सुबह संपत्ति विवाद के चलते दोहरे हत्याकांड से हड़कंप मच गया। कैंट थाना क्षेत्र स्थित प्रतापनगर कॉलोनी में 78 वर्षीय रिटायर्ड जलकलकर्मी रूप चंद्र भारद्वाज और उनकी 50 वर्षीय बेटी शिवकुमारी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतका शिवकुमारी गाजीपुर के जलालाबाद हरदासपुर की रहने वाली थीं।

हत्या का आरोप मृतक के बेटे राजेश भारद्वाज उर्फ राजू और उसकी पत्नी पर लगा है। जानकारी के अनुसार, परिवार में लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। मंगलवार सुबह कहासुनी के बाद आरोपी बेटे ने ईंट और सिलबट्टे से हमला कर अपने पिता और बहन की जान ले ली।

घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी पुत्र और बहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटनास्थल से ईंट, सिलबट्टा और लोहे की रॉड बरामद हुई है।

मौके पर अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश कुमार सिंह, पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था शिवहरी मीणा, अपर पुलिस उपायुक्त नीतू, कैंट एसीपी नितिन तनेजा और इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा मौजूद रहे। पुलिस का कहना है कि हत्या की मुख्य वजह संपत्ति विवाद ही है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa