वाराणसी
संदिग्ध हाल मे युवक ने फाँसी लगाई
रिपोर्ट:प्रवीण कुमार सिंह
लोहता थाना क्षेत्र के परजनपुर मे एक युवक ने फाँसी लगाई सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। बताया जाता है कि बडी पियरी के निवासी रमेश गौतम 45 वर्ष लोहता परजनपुर मे 8 वर्ष से एक विस्सा जमीन खरीद कर मकान बनाये थे उसी मकान मे आज सायंकाल 5 बजे संदिग्ध हाल अपने मकान मे सीलीग पंखा मे रस्सी को गले लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। लोगो ने सूचना पुलिस को दी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा मृतक को दो लडका दो लडकी पत्नी उर्मिला रो रो कर बुरा हाल हो गई मृतक नशा के आदि था।मृतक कबाड का काम करता था।
Continue Reading