गाजीपुर
संदिग्ध हालात में युवक की मौत, बेटे ने लगाया हत्या का आरोप, जांच की मांग
गाजीपुर। सादात थाना क्षेत्र के ग्राम डढ़वल में सोमवार को पटीदार के घर में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट करने के मामले में आरोपी रामाधार यादव की शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
ग्रामीणों के अनुसार, पुलिस जब गांव में एक अन्य मामले में दबिश देने पहुंची, तब रामाधार यादव को दिल का दौरा पड़ गया, जिससे उनकी मौत हो गई। हालांकि, मृतक के बड़े पुत्र ने सोशल मीडिया पर विपक्षी पक्ष पर उनके पिता की हत्या का आरोप लगाया है।
इस पूरे मामले पर थानाध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि मुकदमे के प्रतिवादी की मौत की सूचना मिली है, लेकिन अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Continue Reading