गोरखपुर
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत
गोरखपुर। जिले के सहजनवां थाना क्षेत्र के नेवास गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब 40 वर्षीय महिला मंजू देवी का शव संदिग्ध हालात में अपने घर के अंदर मिला। परिजनों ने जब दरवाजा बंद देखा तो संदेह होने पर अंदर झांका, जहां महिला मृत अवस्था में पड़ी थी। सूचना मिलते ही सहजनवां पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ग्रामीणों के अनुसार, मंजू देवी पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थी, हालांकि मौत के सही कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने बताया कि जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मामला आत्महत्या का है या किसी अन्य वजह से मौत हुई है। फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। इस घटना से पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।
Continue Reading
