वाराणसी
संत अतुलानन्द एकेडमी में गणतंत्र दिवस का आयोजन संपन्न
एकेडमी के प्रधानाचार्य ने गणतंत्र दिवस के संवैधानिक परिप्रेक्ष्य पर प्रकाश डाला
(रिपोर्ट – विक्की मध्यानी)
वाराणसी।संत अतुलानंद आवासीय विद्यालय होलापुर के प्रांगण में 73वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि सुरेश मिश्रा (सीआरपीएफ सेकंड कमांडेंट), विद्यालय की निर्देशिका डॉक्टर दिव्या सिंह व प्रधानाचार्य अविनाश पांडे ने ध्वजात्तोलन किया।इस दौरान बच्चों ने स्केटिंग पर देशभक्ति गीत व नृत्य कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।बच्चों ने खेल के अंतर्गत स्वास्थ्यवर्धक योगमयी आकर्षक प्रस्तुति प्रदान की छात्रावास में विभिन्न प्रकार के पिरामिड बनाकर अभिभावकों को आश्चर्यचकित किया।कार्यक्रम में बच्चों, अध्यापकों व प्रधानाचार्य ने कविता व अपने-अपने विचार व्यक्त किए।मुख्य अतिथि सुरेश मिश्रा ने अपने संबोधन में बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की,बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए हर परिस्थिति का सामना करने के लिए सदैव तैयार रहने की अपील की।अंत में प्रबंध निदेशिका ने धन्यवाद ज्ञापन कर विद्यार्थियों से गणतंत्र दिवस को आत्मसात कर इसके तात्विक अखंडता को बनाए रखने का आवाहन किया।